February 5, 2025

पटना सिटी में फिर गैंगवार,युवक को गोलियों से भुना

पटना सिटी: खाजेकलां थाना एरिया का शेखा का रोजा एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। यहां एक युवक पर दनादन 6-7 गोलियां उतार दी गई। उसे इलाज के लिए एनएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया गया। उस मोहल्ले के लोगों का कहना था देर शाम घटना घटने के बाद भगदड़ की स्थिति मच गई। आसपास के चप्पल-जूता बनाने सुर मेटेरियल आदि बेचने वालों की दुकान के शटर गिर गए। बताया जाता है कि मृतक का नाम रिजवान है। उम्र करीब 35-40 साल आंका गया है। चर्चा हसि की रवि मोड की हत्या में यह शामिल रहा है। अभी हाल ही में रवि मोड की हत्या में जेल से छूटे मो. तनवीर की भी इसी मोहल्ले में हत्या की गई थी। खाजेकलां थाना के पदाधिकारी और एएसपी कॉल अटेंड नहीं कर रहे हैं। मृतक का शव अस्पताल में पड़ा है।

You may have missed