स्क्रैप ठेकेदार बद्री गोयनका पर जानलेवा हमला मामले में अंटू इस्सर ने किया आत्मसमर्पण
समस्तीपुर। जिले के नगर थाना क्षेत्र में बीते छह सितंबर की देर रात बद्री गोयनका के घर में घुसकर दो अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर घर के तीन सदस्य को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में बद्री गोयनका के बयान पर स्थानीय पुलिस द्वारा अंटू इस्सर और उनके भाई हर्षू इस्सर पर नामजद मुकदमा दर्ज किया था। जिसके अनुसार बताया गया कि रंगदारी में रुपये देने से मना करने पर दोनों भाइयों ने घर में घुसकर जान मारने की नियत से सभी को गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसके बाद स्थानीय पुलिस दोनों आरोपितों की गिरफ़्तारी के लिये लगातार उसके घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इस मामले में चर्चा है कि पुलिस की कड़ी दबिश के बाद अंटू इस्सर बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इस दौरान अंटू ईशर द्वारा मीडिया को बताया कि उन्हें झूठे मामले में फंसा दिया गया । उल्लेखनीय है कि अंटू इस्सर पर रेलवे ठेकेदार व राजद नेता अखिलेश राय , कुंदन यादव और स्क्रैप व्यवसायी राज कुमार गोयनका की हत्या सहित शहर के कई व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के कई मामले भी न्यायलय में पहले से चल रहे हैं।