दो बाइक सवार 5 अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर मचा दी सनसनी
बिहटा। सदीसोपुर बाजार में मंगलवार की देर शाम दो बाइक पर सवार होकर आए 5 अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर सनसनी मचा दी। फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम देकर वह रफू चक्कर हो गए। बताया जाता है कि सभी बाइक सवार अपराधियों ने मास्क लगा रखा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में छापामारी भी हुई लेकिन किसी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पीड़ित दुकानदार सत्येंद्र वर्मा ने आरोप लगाया है कि दो बाइक पर सवार होकर बदमाश उनके दुकान पर पहुंचे तथा हवाई फायरिंग कर सनसनी मचा दी। अचानक हुई फायरिंग की घटना से बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति मच गई।जब तक स्थानीय दुकानदार कुछ समझ पाते बाइक सवार बदमाश फरार हो चुके थे। सत्येंद्र वर्मा ने आरोप लगाया है कि उनसे दुकान चलाने की एवज में 10 लाख रंगदारी की मांग की जा रही है। खीरी मोड थाना के मोरी गांव का रहने वाला बिट्टू सरकार एवं उसके गैंग ने रंगदारी नहीं देने के कारण ही फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। डेढ़ माह पूर्व भी इन लोगों ने फायरिंग किया था। हालांकि पुलिस का मानना है कि यह रंगदारी का मामला नहीं है। क्योंकि महेश कुमार वर्मा एक छोटा सा दुकान चलाता है। जिसमें पान बीड़ी सिगरेट सहित अन्य सामान बेचे जाते है।इसलिए ऐसे छोटे दुकानदार से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगे जाने की बात सही नहीं है। थाना अध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि शादी सुपर का इलाका स्मैक व गांजा बेचने का जोन बना हुआ है। पूर्व में कई बार मामले दर्ज हुए हैं और गिरफ्तारियां की गई है। डेढ़ माह पूर्व दोनों के बीच विवाद हुआ था। उसकी जांच की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।