छपरा में मतदान के लिए जागरूक करने निकले डीएम, घर घर जाकर लोगों से कर रहे वोट देने की अपील
छपरा। बिहार के छपरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। पूरे जिले में अधिक से अधिक लोग मतदान के दिन घर से निकले और अपने मत का प्रयोग करें इसके लिए बुधवार को डीएम अमन समीर खुद लोगों को जागरूक करने के लिए निकल पड़े। उन्होंने सुबह 8 बजे से शहर के विभिन्न इलाकों में पैदल चलकर लोगों से वोट करने की अपील की। सारण के डीएम अमन समीर द्वारा आज मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां डीएम ने अनूठी पहल करते हुए सुबह 8 बजे से शहर के विभिन्न इलाकों में स्वयं पैदल चलकर लोगों से बात की और मतदान करने के लिए जागरूक किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने सामने वोट की पर्ची भी बंटवाई। मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए जिला प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। साइकिल रैली, बाइक रैली, नुक्कड़ नाटक के जरिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मतदान का प्रयोग करें और मतदान प्रतिशत बढ़े। सारण डीएम अमन समीर के इस पहल से मतदाताओं के बीच मतदान के प्रति जागरूकता जरूर बढ़ेगी, जिसके कारण प्रतिशत में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं, सारण के जिलाधिकारी द्वारा मोहल्ले में जनसंपर्क कर, मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित कराया गया। वहीं, इस अभियान में प्रशासनिक अमला उनके साथ चल रहा था। सारण डीएम अमन समीर के द्वारा छपरा नगर क्षेत्र में हर घर भ्रमण कार्यक्रम के तहत महमूद चौक दहियावां छपरा से इस यात्रा की शुरुआत की गई। उसके बाद रामराज चौक ,पंकज सिनेमा चौक, आर्य समाज स्कूल, साहिबगंज चौक पर जाकर इस अभियान का समापन हुआ। वहीं, इस अभियान के तहत जिलाधिकारी ने घर-घर जाकर लोगों से बात की और किसी भी कीमत पर मतदान करने को कहा।