पटना के 1657 हिस्ट्रीशीटरों पर नकेल कसेगी बिहार पुलिस, चुनाव को लेकर अलर्ट जारी
पटना। लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। पटना जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है। संवेदनशील बूथों के साथ ही वैसे लोगों को भी चिन्हित किया गया है जो चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं। लिहाजा इनपर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली गई है। डेढ़ हजार से ज्यादा हिस्ट्रीशीटरों पर नजर रखी जा रही है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से पूरे जिलों को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया है। इसके साथ ही अतिसंवेदनशील बूथों की सूची तैयार की गई है। इन बूथों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम रहेंगे। चार वर्षों में 243 हिस्ट्रीशीटर बढ़े लोकसभा चुनाव के पहले पटना जिले में 1657 हिस्ट्रीशीटर चिह्नित किए गए हैं। हिस्ट्रीशीटर चुनाव में अशांति नहीं फैलाएं, इसीलिए उनकी सूची थानावार तैयार की गई है। पिछले साल चार साल में पटना जिले में 243 हिस्ट्रीशीटर बढ़ गए हैं। प्रशासन को आशंका है कि चिह्नित किए गए हिस्ट्रीशीटर आगामी लोकसभा चुनाव में अशांति फैला सकते हैं। उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जिले को 506 सेक्टर में बांटा गया सुरक्षा की दृष्टि से पटना जिले को 506 सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक क्षेत्र में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती होती है जो लोकसभा चुनाव के पहले अपने-अपने इलाके की स्थिति की गोपनीय जानकारी जिला प्रशासन को देंगे। इसके बाद तय होगा कि हिस्ट्रीशीटरों की थानों में रोजाना हाजिरी लगावाई जाए या सुरक्षा कारणों से उन्हें जेल भेजा जाए।