फिलिस्तीन पर इजरायल के हमले के खिलाफ भाकपा माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च
- दुनिया में मानवता की रक्षा का पक्षधर बुद्ध-महावीर की धरती अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाला भारत का इजराइल का समर्थन करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण : गोपाल रविदास
फुलवारीशरीफ। पटना के फुलवारी शरीफ में बीजेपी वाले विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व में फलस्तीन के गाजा पर इजरायल द्वारा किया जा रहा हमले को मानवता के खिलाफ बताया और इस क्रूर की संज्ञा देते हुए अभिलंब बम बारी बंद करने कि चेतावनी दी है।भाकपा माले ने कहा है कि मानवता और मासूम बच्चों के साथ जान की खिलवाड़ करना इसराइल बंद करें। अमेरिका ऐसे लोगों की मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा देश भारत अहिंसा का मार्ग पूरी दुनिया को दिखाने वाला बुद्ध महावीर की जननी है। हमारे देश के प्रधानमंत्री ऐसे लोगों का समर्थन कर रहे हैं यह दुर्भाग्य है। उन्होंने कहा कि भारत सभी लोगों की संप्रभुता एकता अखंडता और मानवता की रक्षा करने का संदेश पूरे दुनिया में देता है। ऐसे समय में जब अस्पताल में मासूम बच्चों और मरीजों की बमबारी में हत्या हो रही है, वैसे मामले में भारत को अपना रूप पर पुनर्विचार करना चाहिए। इजरायल द्वारा लगातार किए जा रहे हमले में मासूम निहत्थे फिलिस्तीनी नागरिकों को निशाना बनाया जाना मानवता को शर्मसार करने वाला है। अभी हाल ही में इजरायली बमबारी करके दो अस्पतालों को नेस्तनाबूद कर दिया गया है। प्रतिवाद मार्च को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि भारत सरकार अतीत से ही इजरायल द्वारा फिलिस्तीनी नागरिकों पर हो रहे अत्याचार को ग़लत मानता रहा है और फिलिस्तीनी नागरिकों की आजादी का समर्थक रहा है। पूरी दुनिया में भारत की पहचान शांति और अहिंसा की प्रस्थापना के पक्षधर राष्ट्र के रूप में रही है। प्रधानमंत्री मोदी का इजरायली प्रधानमंत्री के फिलिस्तीन पर किए गए हिंसक हमले का समर्थन करना भारतीय परंपरा की मूल भावना को ठेस पहुंचाने वाला है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम ही है। आज भाकपा-माले और इंडिया गठबंधन मानवता और शांति के पक्ष में खड़ा है। दुनिया के किसी भी कोने में मासूम निहत्थे लोगों और बच्चों का जनसंहार करना असहनीय है। अस्पतालों पर बमों से हमला करनेवाले इजरायली प्रधानमंत्री का विरोध हर देश के लोकतंत्र और अमन पसंद नागरिक कर रहे हैं। यहां तक कि इजरायल के नागरिकों ने भी इजरायल द्वारा फिलिस्तीनी नागरिकों पर किए जा रहे हमलों का कड़ा प्रतिवाद किया है। उन्होंने ने कहा कि मोदी जी हिंसा करने वाले को बढ़ावा देते हैं, मणिपुर इसका ताज़ा उदाहरण है। विधायक गोपाल रविदास ने अपील किया कि देश को हिंसा समर्थक मोदी और शाह के क़ब्ज़े से छुड़ाने के लिए हर नागरिक संकल्प ले। इस प्रतिवाद मार्च में भाकपा माले के वरिष्ठ शरीफा मांझी, फुलवारी शरीफ प्रखंड सचिव गुरुदेव दास, कॉ मोहन , जयप्रकाश पासवान, साधु सरण, देवीलाल पासवान, विजय प्रसाद सहित दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिकों ने भी सम्मिलित होकर अपना प्रतिवाद दर्ज कराया।