December 22, 2024

PATNA : सीपीआई (एम) राज्य कमिटी की बैठक संपन्न, 6,7,8 मार्च को राज्य सम्मेलन समस्तीपुर में

पटना। भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) बिहार राज्य कमिटी की बैठक पार्टी कार्यालय में का. सर्वोदय शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 23वीं बिहार राज्य पार्टी सम्मेलन की तैयारी के सिलसिले में पार्टी के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने राजनीतिक प्रतिवेदन को रखा। जिस पर अनेक साथियों ने अपने सुझाव दिए। पार्टी का राज्य सम्मेलन अगले साल 6, 7 एवं 8 मार्च को का. गणेश शंकर विद्यार्थी नगर, समस्तीपुर में होगा। इसके बाद अप्रैल में केरल के कन्नूर में 23वीं पार्टी कांग्रेस आयोजित होने जा रहा है। इसके पूर्व ब्रांच से लेकर राज्य स्तरों पर सम्मेलन का आयोजन जारी है।
सीपीआई (एम) के संविधान के अनुसार हर स्तर पर जनतांत्रिक प्रक्रिया के जरिये कमिटियों का चुनाव होना है। राज्य कमिटी की बैठक में ब्रांचों, लोकल कमिटियों एवं जिला सम्मेलनों की तिथि तय करने के साथ ही राज्य में किसानों के धान की खरीद, खाद की किल्लत, विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार एवं नीति आयोग की रिपोर्ट के आलोक में जन आंदोलन संगठित करने पर बल दिया गया ।
बैठक में अरुण कुमार मिश्र, ललन चौधरी, गणेश शंकर सिंह, विनोद कुमार, प्रभुराज नारायण राव, अजय कुमार, महिला नेत्री रामपरी, अहमद अली, राजेंद्र सिंह, मनोज कुमार चंद्रवंशी, मंजुल कुमार दास, रामाश्रय महतो, देवेन्द्र चौरसिया, भोला दिवाकर, दिनेश प्रसाद, शिव केश्वर राय, दिनेश सिंह, महिला नेत्री गीता सागर, जनार्दन प्रसाद, सुरेश यादव, रामसागर पासवान आदि शामिल हुए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed