February 4, 2025

विभिन्न मांगों को लेकर CPIM का पटना अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन

पटना। सीपीआई (एम) पटना शहर कमिटी की ओर से कारगिल चौक से जुलूस निकाला गया, जो सदर अनुमंडल कार्यालय जाने के क्रम में प्रशासन ने रोक दिया तब जाकर प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ को स्मार पत्र दिया। प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि पटना जिला में सरकारी योजनाओ में लूट मची हुई है। राशन कार्ड नहीं बन रहा है, जिन्हें बना है उन्हें राशन नही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पटना शहर में स्मार्ट सिटी के नाम पर गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। पटना शहर में दूध मार्केट को उखाड़ दिया गया, वे लोग आंदोलनरत है। सरकार उनकी मांग नहीं मान रही है। उन्होंने आम लोगों से भी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने की आह्वान किया।
कार्यक्रम में रामचंद्र प्रसाद, कुशवाहा नन्दन, चुनू सिंह, सरिता पांडेय, राजकुमार, मंजुल दास सहित अन्य शामिल थे।

You may have missed