औरंगाबाद : दंपती की धारदार हथियार से हत्या, दोनों को कुछ लोगों से चल रहा था झगड़ा

औरंगाबाद । मदनपुर थाना क्षेत्र के जामुआइन गांव में बुधवार की सुबह दंपती की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बता दें कि दोनों का कुछ लोगों से काफी समय से झगड़ा चल रहा था। बीती रात भी काफी झगड़ा हुआ था और आज सुबह दोनों की हत्या कर दी गई।

मृत दंपती के बेटे दीपक रीकीयासन ने बताया कि बीती रात उसके माता-पिता का गांव के ही कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। बुधवार की सुबह करीब 15 की संख्या में लोगों ने गड़ासा व टांगी से काटकर उसके माता-पिता की हत्या कर दी।

मृतकों के बेटे ने गांव के ही लालमोहन रिकियासन व विजय रिकीयासन पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले की सूचना पर थानाध्यक्ष आनन्द कुमार गुप्ता दल बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। वहीं, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

You may have missed