कटिहार में पैर फिसलने से नदी में डूबे दंपती, पत्नी को सुरक्षित निकाला व पति लापता

कटिहार । जिले के बरारी थाना क्षेत्र के उत्तरी भंडारतल गांव में मिर्ची तोड़ने गए दंपती की पैर फिसलने से नदी में डूब गए। बाद में ग्रामीणों ने पत्नी को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन पति अब तक लापता है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है हीरो मरांडी अपनी पत्नी प्रियंका मरांडी के साथ खेत में मिर्ची तोड़ रहे थे, इसी दौरान उन दोनों का पैर फिसल गया और वो बाढ़ के पानी में डूब गए। तभी मजदूर ने प्रियंका मरांडी को नदी से बाहर निकाल लिया, जिससे उसकी जान सकी।
लेकिन हीरो मरांडी गहरे पानी में डूबने लगा, लोगों ने चिल्लाना शुरू कर दिया तो आस-पास के ग्रामीण वहां पहुंचे जहां स्थानीय ग्रामीण और गोताखोरों की मदद से हीरो मरांडी की तलाश जारी है।
लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में हर साल बाढ़ आती है लेकिन प्रशासन की व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं, ग्रामीणों ने गोताखोर की टीम पर भी लेट आने का आरोप लगाया।