February 7, 2025

पटना : शादी समारोह से लौट रहे दंपती की बाइक टैंकर से टकराई, मौत व साला घायल

फुलवारी शरीफ / खगौल (अजीत) । पटना के रूपसपुर नहर रोड में एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचाया। वहीं मृतक की शिनाख्त रूपसपुर के जलालपुर नहर निवासी गुड्डु मांझी और उसकी पत्नी रूबी देवी के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया । रोते बिलखते परिजन और मोहल्ले वाले घटनास्थल चूल्हाई चक पहुंचकर शवों से लिपट रोने लगे।

स्थानीय समाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार मांझी ने बताया कि गुड्डू मांझी अपनी पत्नी रूबी और साला के साथ बाइक से किसी शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे तभी नहर रोड किनारे खड़े दानापुर निजामत के पानी टैंकर से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई । बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि पानी टैंकर से धक्का लगते ही जोरदार आवाज हुआ। जब लोग वहां पहुंचे तो देखा गुड्डू और उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी जबकि उसका साला गंभीर रूप से घायल होकर तड़प रहा है जिसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं सूचना पाकर पहुंची रूपसपुर थाना पुलिस जांच में जुट गई। दुर्घटना में दंपती की मौत से परिवार में चीत्कार मचा हुआ है और पूरे जलालपुर नहर पर बस्ती में मातम का माहौल हो गया।

 

You may have missed