February 7, 2025

औरंगाबाद में घरेलू विवाद में अपने तीन बच्चों के साथ दंपती ने खाया जहर, पति की हालत गंभीर

औरंगाबाद । जिले के पौथू थाना क्षेत्र के सबदल गांव में घरेलू विवाद में पति-पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया। इस घटना को लेकर पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

पांचों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।डॉक्टर ने बताया कि पति का हालत गंभीर थी, जिसे बेहतर इलाज के लिए बाहर भेज दिया है। जबकि मां व तीन बच्चे की स्थिति अभी खतरे से बाहर है उनका इलाज यहां चल रहा है।

You may have missed