नालंदा में पुलिस ने खेत में बनी रही देशी शराब को किया नष्ट, एक धंधेबाज गिरफ्तार
नालंदा। बिहार के नालंदा जिलें के रहुई थाना पुलिस ने इतासँग भदवा पंचायत के वार्ड नंबर 9 में गुप्त सूचना के आलोक में बड़ी कार्रवाई की। गौरतलब है कि रहूई थाना में पदस्थापित एसआई दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली कि इस इलाके में अवैध तरीके से चुलाई शराब बनाया और बेचा जा रहा है। एसआई दीपक कुमार ने रहुई थाना के सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर ईतासंग भदवा पंचायत के वार्ड नंबर 9 के दलित बस्ती से सटे खेतों में 400 लीटर अर्ध निर्मित शराब और 10 लीटर चुलाई शराब पुलिस ने बरामद किया। एसआई दीपक कुमार ने बताया कि खेतों में ताड़ के झाड़ियों में छिपाकर अर्ध निर्मित शराब को रखा गया था ताकि किसी को इसकी भनक ना लगे। पुलिस ने तार के झाड़ियों को हटाया तो उसके अंदर 25 टीन के बर्तन में करीब 400 लीटर छोवा को मौके पर नष्ट किया और 10 लीटर चुलाई शराब भी बरामद किया।
इस दौरान पुलिस ने खदेड़ कर एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ चल रहा है। इस कार्रवाई के दौरान गांव में आक्रोश भी देखा गया। पुलिस ने इस इलाके में करीब 1 घंटे तक छापेमारी अभियान चलाया। वही इस कार्रवाई से इतासंग भदवा पंचायत के वार्ड नंबर 9 में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि इस इलाके की गलियां संकीर्ण होने के कारण पुलिस की गश्ती टीम वहां तक पहुंच नहीं पाती है जिससे शराब के धंधेवाजो की दुकानें चल पड़ती है।