नीतीश पर तेजस्वी का पलटवार, गया मे बोले- चाचा भाजपा को लात मारकर हमारे पास आए, वे खुश रहे

गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अपने चुनावी सभा में नवादा में कहा कि हमने बिहार के लिए कितना काम किया बीच में कुछ दिनों के लिए हम चले गए थे तो अब लालू प्रसाद यादव जी के छोटा बेटा कहता है कि सब काम हमने किया है लेकिन यह गलत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को गया में एक चुनावी सभा में जवाब दिया। गया के टेकारी में जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि आप सब तो जानते ही हैं कि चाचा जी (नीतीश कुमार) तो पलट गए। हम चाहते हैं वे जहां भी रहें स्थिर रहें, खुश रहें, लेकिन भाजपा वालों ने उन्हें हाईजैक कर लिया है। तेजस्वी ने कहा कि जब वे भाजपा को लात मारकर आए थे तो हम लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया। तब इन्हीं नीतीश कुमार ने कहा था, ‘मर जाएंगे, मिट जाएंगे, मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे’। इस दौरान उन्होंने राजद प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को जीताने के लिए जनता से अपील की। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज गया के बाद जमुई और नवादा में भी जनसभा करेंगे। पहले कहा जा रहा था कि सभा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी पहुंचेंगे, लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक, वे तेजस्वी की सभा में शामिल नहीं होंगे। राजद ने दावा किया है कि तेजस्वी की जनसभा में करीब दो लाख लोगों के आने की संभावना है। इसे लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गया जाने पहले पटना में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में 39 सांसद जीते थे, इसके बाद वो लोग कहां चले गए। प्रधानमंत्री भी गायब हो गए। अब चुनाव आया है तो सब कोई आकर बोल रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि गांव का मुद्दा और क्षेत्रीय इश्यू हावी हैं। प्रधानमंत्री को आकर बोलना चाहिए कि 5 साल क्या काम करेंगे। प्रधानमंत्री रोजगार-बेरोजगारी के बारे में बात नहीं करते हैं। पढ़ाई, दवाई, सिंचाई के बारे में बातचीत नहीं करते हैं। इधर-उधर की बात करते हैं। भारत की आत्मा गांव में बसती है और लोकतंत्र की आत्मा क्षेत्रीय दलों में बसती है। क्षेत्रीय दल क्षेत्रीय समस्याओं को समझते हैं और वही उसका निदान करते हैं।

You may have missed