संपतचक नगर परिषद का 157.06 करोड़ का वार्षिक बजट पेश, विभिन्न आधारभूत संरचनाओं पर खर्च होगी राशि

फुलवारीशरीफ,( अजित)। संपतचक नगर परिषद ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पेश किया। यह बजट मुख्य पार्षद अमित कुमार की अध्यक्षता में बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बजट में वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के दिसंबर माह तक के वास्तविक आय-व्यय के आंकड़ों को संकलित कर आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के संभावित आय-व्यय का आकलन किया गया है। बजट आकलन के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रारंभिक शेष राशि (रोकड़, बैंक एवं कोषागार) 24.64 करोड़ रुपये आंकी गई है।इसके अलावा, नगर परिषद को विभिन्न स्रोतों से राजस्व प्राप्तियां, आंतरिक राजस्व तथा केंद्र एवं राज्य सरकार से अनुदानों के रूप में कुल अनुमानित प्राप्तियां 132.41 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। सभी मदों को मिलाकर कुल अनुमानित व्यय 130.26 करोड़ रुपये होगा। अनुमान के अनुसार, वित्तीय वर्ष के अंत में नगर परिषद के बैंक एवं कोषागार में 26.78 करोड़ रुपये शेष रहने की संभावना है। इस प्रकार, संपतचक नगर परिषद द्वारा कुल 157.06 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया गया। नगर परिषद के अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि यह बजट क्षेत्र के विकास, आधारभूत संरचना निर्माण, जल निकासी व्यवस्था, स्वच्छता एवं नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने पर केंद्रित है। इस बजट के माध्यम से संपतचक को एक आधुनिक एवं विकसित नगर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।स्थापना एवं अन्य राजस्व व्यय मद: 29.48 करोड़ रुपये और आधारभूत संरचना एवं अन्य पूंजीगत व्यय: 100.78 करोड़ रुपये का आकलन किया गया है। बैठक में उपाध्यक्ष निशा कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार सहित तमाम वार्ड परिषद मौजूद रहे।

You may have missed