मधेपुरा में मद्य निषेध विभाग ने 3 लाख का कफ सिरप किया जब्त, एक गिरफ्तार
मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के पथराहा वार्ड-4 चार में मद्य निषेध विभाग ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप पकड़ा है। मद्य निषेध अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाहर से प्रतिबंधित कफ सिरप लाकर पथराहा में रखे हुए हैं। सूचना के सत्यापन के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान उत्तर प्रदेश नंबर की लाल रंग की कार की डिक्की से 15 पेटी कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया। गाड़ी को जब्त कर लिया गया। मौके से कार चालक अखिलेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। जबकि वाहन मालिक के ऊपर फरार अभियोग दर्ज किया गया। जब्त कप सिरप का बाजार मूल्य लगभग 3 लाख रुपए है। साथ ही उन्होंने कहा कि विशेष छापेमारी अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 6 बेचने वाले और 17 पीने वाले लोग शामिल हैं।