बिहार में तेज़ हुई कोरोना की रफ़्तार : 24 घंटे में पटना में 192, तो राज्य में मिले 436 नए संक्रमित मरीज
पटना। बिहार में कोरोना के नए मरीजों का मिलना कम नहीं हो रहा है। किसी दिन कुछ कम तो किसी दिन ज्यादा पर कोरोना की रफ्तार लगातार जारी है। बिहार में पिछले 24 घंटों में 436 नए मामले सामने आने से लोग सकते में हैं। वहीं, पटना में 192 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालाकि कोरोना की मारक क्षमता काफी कम होने की वजह से लोग जल्दी ठीक हो रहें हैं। वैक्सीनेशन भी इसका एक बड़ा कारण है। बिहार में पिछले 24 घंटों में 436 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कल 421 नए मामले आए थे। पटना जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। पटना में आज मिले नए एक्टिव मरीजों की संख्या 192 है।
जानिए अन्य जिलों में कोरोना का हाल
भागलपुर में 41, खगड़िया में 22, सारण में 15, गया में 12, पूर्णिया में 12 और बेगूसराय में 11 मरीज मिले। वहीं एक दिन पहले की बात करें तो बांका में 45, गया में 21, भागलपुर में 19, मुजफ्फरपुर में 17 और रोहतास में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। वही, बिहार में विगत 24 घंटे में कुल 1,27,632 सैंपल की जांच हुई है। अब तक कुल 8,21,963 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2344 है। बिहार में कोरोना के मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.25 है।