IPL 2023 पर मंडराया कोरोना का साया, BCCI ने खिलाड़ियों के लिए जारी किया गाइडलाइन
नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने सरकार के साथ-साथ हर किसी को चिंता में डाल दिया है। बता दे की कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए BCCI ने खिलाड़ियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। बता दें कि IPL 2023 का आगाज हो चुका है। इसी बीच कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। दरअसल, दिल्ली समेत देश के अन्य राज्यों में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए BCCI ने खिलाड़ियों के लिए एडवाइजरी जारी किया है और सतर्क रहने की सलाह दे दी है। वही स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को 25 हजार से अधिक एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं। इस सीजन मे IPL के अबतक कुल 8 मैच खेले जा चुके हैं। इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों ने BCCI की भी चिंता बढ़ा दी है। बता दे की BCCI ने एडवाइजरी जारी कर IPL खेल रहे खिलाड़ियों को कोरोना से सावधान रहने की सलाह दी है। वही कहा गया है कि कोरोना के बढ़ रहे मामलें चिंता बढ़ा रहे हैं। हमारे लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा प्राथमिकता है। उन्होंने कहा की सरकार की तरफ से जो भी गाइडलाइन्स आएंगी, उन्हें फॉलो किया जाएगा।