कोरोना का कहर जारी : चीन में डराने लगा कोरोना का आकड़ा, संक्रमण की डर से घरों में रहना पसंद कर रहे है लोग
बीजिंग। चीन में कोरोना ने एक बार फिर हाहाकार मचा रहा हैं। वही चीन सरकार द्वारा अपनी शून्य कोविड नीति को छोड़ने के साथ अब देश में कोविड मामलों की सटीक संख्या को ट्रैक करना असंभव हो गया है। बता दे की चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बुधवार को कहा कि सरकार के कई कोविड नियम समाप्त हो गए हैं। जिसमें अनिवार्य कोविड जांचों पर रोक भी शामिल है। वही रिपोर्ट किए गए मामलों की संख्या अब संक्रमणों की वास्तविक संख्या को नहीं दर्शाती है। वही न्यूयॉर्क टाइम्स ने बुधवार को एक बयान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से कहा की कई कोविड प्रभावित लोग अब न्यूक्लिक एसिड परीक्षण में भाग नहीं ले रहे हैं। इसलिए कोविड संक्रमित लोगों की वास्तविक संख्या को समझना असंभव है। वही बुधवार को चीन ने 2,249 कोविड संक्रमणों की सूचना दी। हालांकि इसमें बिना लक्षण वाले मामले शामिल नहीं हैं जिन्हें वर्तमान में ट्रैक नहीं किया जा रहा है।
चिकित्सा हॉटलाइन पर कॉल करने से बच रहें लोग
वही इस महामारी के प्रभारी चीन के शीर्ष अधिकारी सन चुनलान ने बुधवार को अस्पतालों का दौरा करते हुए कहा कि चीन की राजधानी बीजिंग पहली बार एक महत्वपूर्ण प्रकोप की चपेट में आई है। चुनलान ने बताया कि देश का ध्यान संक्रमण को रोकने पर है। जो देश के पिछले रुख से काफी अलग है। वही चुनलान ने राजधानी के आसपास और अधिक फीवर क्लीनिक खोलने का आह्वान किया। चीन में कार्य व्यवस्था में बदलाव हो रहा है, क्योंकि अधिक लोग कोविड से संक्रमित हो रहे हैं। कई लोग जिन्हें संक्रमण का डर है, वे अब घर में ही रहना पसंद कर रहे हैं। बीजिंग स्थित वकील और चीन में अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष जेम्स ज़िम्मरमैन के एक ट्वीट के अनुसार, उनके कार्यालय का लगभग 90 प्रतिशत लोगों कोविड से संक्रमित है।