कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान : प्रदेश में 1 दिन में 6.43 लाख लोगों को लगी वैक्सीन, गया में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण
- गया में सर्वाधिक 32,338 और शेखपुरा में सबसे कम 4407 कोरोना के टीके लगे
पटना। बिहार में कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तहत सोमवार को 6 लाख 43 हजार 924 कोरोना टीके की खुराकें दी गयी। राज्य स्वास्थ्य समिति के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान के तहत राज्य में 11 हजार से अधिक टीकाकरण टीमों का गठन किया गया। राज्य में 5746 टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया गया। जानकारी के अनुसार, गया में सर्वाधिक 32,338 और शेखपुरा में सबसे कम 4407 कोरोना टीके की खुराक दी गयी। जबकि पटना में 28,654, दरभंगा में 28,625, बांका में 24,451, भागलपुर में 23,599, नालंदा में 21,758, कैमूर में 20,323, मुजफ्फरपुर में 13,433, मधेपुरा में 16,686, सहरसा में 23,120, सुपौल में 19,566, पूर्णिया में 18,502, अररिया में 12,286, कटिहार में 13,611, किशनगंज में 13,745, औरंगाबाद में 17,833 कोरोना टीके की खुराक दी गयी।
राज्य में अबतक 13 करोड़ 59 लाख से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन
कोविन पोर्टल के अनुसार राज्य में अबतक 13 करोड़ 59 लाख 41 हजार 133 कोरोना टीके की खुराक दी जा चुकी है। इनमें कोरोना टीके की पहली खुराक 7,11,96,161, कोरोना टीके की दूसरी खुराक 6,16,05,474 और बूस्टर डोज
31,39,498 दी जा चुकी है।
पटना में 27 हजार को दिया गया टीका
वही सोमवार को पटना जिले में 27 हजार 859 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें सबसे अधिक बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या थी। सबसे कम 15 से 17 साल आयु वर्ग के 829 लोगों को टीका लगाया गया जबकि 12 से 14 साल आयु वर्ग के 2505 किशोरों को टीका दिया गया। पटना जिले में अब तक 84 लाख 14 हजार 886 डोज टीका लगाया जा चुका है इसमें 43 लाख 39 हजार 183 पहला डोज, 37 लाख 84 हजार 923 दूसरा डोज तथा 29 लाख 780 बूस्टर डोज दिया गया है।
राज्य में टीकाकरण महाअभियान में दिए गये टीकों का आकंडा (उम्र के अनुसार)
12-14 : 47,69,535
15-17 : 97,25,513
18-44 : 7,71,71,423
45-60 : 2,42,64,566
60 से अधिक 1,84,53,489