CORONA UPDATE : पटना का ज्ञान भवन बना डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल, 1,100 अतिरिक्त बेड्स बढ़ेंगे

पटना। वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के माध्यम से मीडिया को संबोधित करते हुए सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में दी।
सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर लगातार सरकार के स्तर पर गहराई से समीक्षा की जा रही है। प्रतिदिन में जो कमियां पायी जा रही हैं, उनको दूर करने का निर्देश दिया जा रहा है। आज भी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई है। मुख्यमंत्री द्वारा पहले जो निर्देश दिए गये थे, उनके अनुपालन एवं कोरोना संक्रमण के वर्तमान स्थिति की भी समीक्षा की गयी। सभी अनुमंडल अस्पतालों में एंटीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है और करीब 01 लाख किट्स फिल्ड में भेजे जा रहे हैं ताकि जो लोग भी अपनी जांच कराना चाहते हैं, आन डिमांड टेस्टिंग के आधार पर उनकी जांच आसानी से हो जाये।
सचिव ने बताया कि कोविड-19 के इलाज के लिए वर्तमान में करीब 8,000 बेड्स उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए कम से कम 5,000 बेड्स बढ़ाने का आज निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग बेड्स बढ़ाने की दिशा में कार्रवाई कर रहा है। इसके अलावा प्राइवेट हॉस्पिटल्स में कोविड-19 के इलाज एवं बेड्स की व्यवस्था के लिए सभी जिलाधिकारियों को प्राधिकृत किया गया है ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो। आज यह भी निर्णय लिया गया कि मुख्यालय एवं अनुमंडल स्तर पर प्राइवेट हॉस्पिटल्स में इलाज की दर निर्धारित कर दी जाये ताकि लोगों को परेशानी न हो और कही से यह शिकायत नहीं आए कि फीस ज्यादा ली जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ जगहों से सैम्पल्स पेंडिंग रहने की शिकायतें मिली है। इसके लिए यह निर्णय लिया गया है कि किसी भी सैम्पल के रिजल्ट में 24 घंटे से ज्यादा का समय नहीं लगे। श्री कुमार ने आगे बताया कि गैर राशन कार्डधारी परिवारों के लिए 23 लाख 38 हजार 990 नये राशन कार्ड बने हैं। इनमें से अब तक 21 लाख 55 हजार 269 राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। वहीं लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 5 लाख 55 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत 11 करोड़ 55 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।
कोरोना के 1625 नए मामले
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1,083 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 20,959 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 66.14 प्रतिशत है। 22 जुलाई से अब तक कोविड-19 के 717 मामले प्रतिवेदित हुए हैं, जबकि 21 जुलाई एवं पूर्व के 908 कोरोना संक्रमण के नये मामले भी सामने आये हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 10,120 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 10,015 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 4,19,208 है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से रोकथाम हेतु कोविड केयर सेंटर्स के लिए करीब 40,000 बेड्स का स्थान चयनित है। इनमें से लगभग 20,000 बेड्स तैयार किये जा चुके हैं, जहां लोगों को रखा जा रहा है। मोडरेट केसेज वाले व्यक्तियों को जिला स्तर पर बने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर्स में रखा जा रहा है। डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर्स में अभी लगभग 4,000 बेड्स की व्यवस्था की गयी है जहां लोगों का इलाज होगा और आॅक्सीजन बेड्स तथा आॅक्सीजन कंसनट्रेटर्स भी रहेंगे। डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर्स में सीवियर केसेज वाले व्यक्तियों को रेफर करके मेडिकल कॉलेज में भेजा जाएगा। सभी 9 मेडिकल कॉलेजों और एम्स पटना को मिलाकर सीवियर केसेज के लिए करीब 3,500 बेड्स की उपलब्धता है।
ज्ञान भवन बना डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल
सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि आज बेड्स की संख्या और अधिक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में गुरु गोविन्द सिंह अस्पताल (पटना सिटी) को एनएमसीएच के साथ संबद्ध करके डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के लिए 100 बेड्स की उपलब्धता करायी जाएगी। मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में 400 और बेड्स बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जहां पहले से 100 बेड्स की उपलब्धता है। ईएसआई अस्पताल (बिहटा) में भी 100 बेड्स की क्षमता विकसित की जा रही है। कालान्तर में वहां और 300 बेड्स की क्षमता बढ़ायी जाएगी। ज्ञान भवन में भी 100 बेड्स की व्यवस्था डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में आॅक्सीजन कंसनट्रेटर्स और आक्सीजन सिलिंडर के साथ की जा रही है। इस प्रकार पहले से उपलब्ध बेड्स के अलावा 1,100 अतिरिक्त बेड्स बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर बी टाइप और डी टाइप 13,000 आॅक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध हैं। मेडिकल कॉलेजों में बी टाइप और डी टाइप 5,000 आक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध हैं। मार्च के बाद से स्वास्थ्य व्यवस्था में 393 अतिरिक्त वेंटिलेटर्स जोड़े गये हैं।
मास्क नहीं पहनने वाले 7,598 व्यक्तियों से जुर्माना
अपर पुलिस महानिदेशक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 01 कांड दर्ज किया गया है और 04 व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी हुई है। इस दौरान 1,117 वाहन जब्त किये गये हैं और 26 लाख 12 हजार 250 रुपए की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है। इस प्रकार 1 जुलाई से अब तक 28 कांड दर्ज किये गये हैं और 26 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 18,210 वाहन जब्त किए गए हैं और 04 करोड़ 35 लाख 71 हजार रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 7,598 व्यक्तियों से 03 लाख 79 हजार 900 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। इस प्रकार 05 जुलाई से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 87,083 व्यक्तियों से 43 लाख 54 हजार 150 रुपए की जुमार्ना राशि वसूल की गयी है।

You may have missed