कोरोना पीड़ित मरीज को वार्ड में बाहर से बंदकर चला गया वार्ड ब्यॉय, मिला शव

file photo

हजारीबाग । मेडिकल कॉलेज के पुरुष वार्ड में बनाए गए कोविड सेंटर में शुक्रवार की शाम भर्ती हुए जेल से सेवानिवृत्त एक व्यक्ति की लाश बेड के नीचे मिली। सूचना के अनुसार कोविड वार्ड में भर्ती मरीज को बाहर से बंद करके वार्ड ब्यॉय चला गया था।

इससे पहले पीड़ित के पुत्र ने वार्ड ब्यॉय को खुद ऑक्सीजन सिलेंडर लाकर दिया। उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया था। ऑक्सीजन उन्हें लगाया गया या नहीं यह कोई बता नहीं पा रहा है। इधर, इस संबंध सदर एसडीओ ने बताया कि घटना काफी दु:खद है। इस मामले में संबंधित नर्स और डॉक्टर से पूछताछ की जाएगी। मालूम हो कुछ दिन पहले आईसीयू के बाथरूम में एक व्यक्ति गिरा मिला था, जिसकी भी मौत हो गई।

You may have missed