November 15, 2024

कोरोना मरीजों को संजीवनी एप से मिलेगी अस्पतालों में बेड की जानकारी

पटना । बिहार के कोरोना मरीजों को कोरोना के इलाज को लेकर बनाए गए अस्पतालों में बेड की अद्यतन जानकरी संजीवन एप पर दी जाएगी। विभाग द्वारा इस एप को पिछले वर्ष विकसित किया गया था। इसे पुन: अपडेट करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि संदिग्ध मरीजों को कोविड की जांच के परिणाम की जानकारी एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही है तथा जिला स्तर पर कॉल सेंटर के माध्यम से उन्हें सूचित किया जा रहा है। साथ ही जांच को सुगम बनाने तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विकसित संजीवन मोबाइल एप को अपडेट किया जा रहा है।

विभाग के अनुसार, मोबाइल एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति कोरोना जांच को लेकर पंजीकृत हो सकता है तथा निकटतम जांच केंद्र पर जाकर कोरोना की जांच न्यूनतम समय में करा सकता है।

संजीवन मोबाइल एप के माध्यम से कोरोना से बचाव के उपायों, मास्क, सेनेटाइजर इत्यादि के उपयोग और डायल 104 के माध्यम से ऑनलाइन  परामर्श की भी जानकारियां दी जाएंगी।

संजीवन मोबाइल एप के माध्यम से निकटतम कोविड केयर सेंटर तथा डेडिकेटेड कोविड केयर हेल्थ सेंटर में उपलब्ध बेड की जानकारी भी मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग के डाटा इंट्री ऑपरेटर को अद्यतन जानकारियों को फीड करने का निर्देश दिया गया है।

संजीवन मोबाइल एप में चैट बॉक्स की सुविधा है। इस पर सामान्य प्रश्न पूछ सकते हैं और कोरोना से जुड़ी अन्य जानकारी की उपलब्धता / फीडबैक की सुविधा है।

बिहार में कोविड 19 से संबंधित सभी जानकारी के लिए संजीवन मोबाइल एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एक प्रकार का एप है, जिसमे कोरोना से बचाव के उपाय, जांच, उपचार, स्वास्थ्य संस्थानों की सूची एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करायी जाती है। यह महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं।

 

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed