रांची : बेड नहीं मिलने से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीज की मौत
रांची । रांची के अरगोड़ा पुंदाग रोड में किराया में रहने वाले 70 वर्षीय किशोर सेन छह दिन पहले कोविड संक्रमित पाये गये थे। शहर के किसी भी अस्पताल में बेड नहीं मिला तो वे मजबूरी में होम आइसोलशन में रहने को मजबूर हो गये। मंगलवार को सुबह 10 बजे उनकी मौत हो गई। बैंगलोर में रहने वाली भतीजी ने भी रांची पहुंचने में असमर्थता जताई और सारा जिम्मा मकान मालिक पर ही छोड़ दिया।
काफी जद्दोजेहद के बाद रात आठ बजे प्रशासन की टीम घर से श?व ले गयी। मकान मालिक अमित कुमार ने बताया कि दस बजे से वे अंतिम संस्कार के लिये प्रयास करते रहे लेकिन कोई नहीं आ रहा है। अरगोड़ा सीओ अब फोन भी नहीं अठा रहे हैं। मृतक बंगाल का रहने वाला था और अमित के घर में किराये पर अकेले रहता था। देखने वाला भी कोई नहीं था। मकान मालिक ही देखभाल करता था। काफी जिल्लत के बाद रात आठ बजे प्रशासन घर से शव ले गया।
मौत होने के बाद जब मकान मालिक ने अरगोड़ा सीओ को फोन किया तो उन्होंने कहा कि आप बॉडी को रैप करवाइये हम एंबुलेंस भेजते हैं। बॉडी रैप करने आये दो युवकों ने दस हजार ले लिया। बता दें कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत संक्रमित की मौत होने पर उसको रैप कर ही अंतिम संस्कार किया जाता है।
अरगोड़ा सीओ को जब बॉडी रैप होने के बाद फोन किया तो वे कहते रहे कि एंबुलेंस भेजते हैं। तीन चार बार उन्होंने यही कहा। उसके बाद उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया।