December 22, 2024

पटना में लंबे समय के बाद कोरोना ने दी दस्तक : दो मरीजों की हुई पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

पटना। लंबे असरे के बाद राजधानी पटना में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। वही इनमें से एक मरीज केरल की यात्रा करके लौटा है, जबकि दूसरा असम की यात्रा से वापस आया है। वही इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। फ़िलहाल इन दोनों रोगियों को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है। स्वास्थ्य सचिव सह स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि जिन 2 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है उनमें से एक मरीज की सैंपल की जांच इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में हुई जबकि दूसरे की जांच ESIC अस्पताल बिहटा में हुई। संजय सिंह के अनुसार, एक कोरोना संक्रमित की आयु 29 वर्ष के करीब है, जो गर्दनीबाग का निवासी है। इसमें सर्दी-खांसी के लक्षण पाए जाने के बाद उसने अपना सैंपल गर्दनीबाग अस्पताल में दिया था। जांच के बाद कोरोना की पुष्टि हुई है। यह व्यक्ति हाल ही में केरल की यात्रा कर लौटा है। उन्होंने आगे बताया कि इस व्यक्ति में वायरस की पुष्टि के बाद इसके परिवार के अन्य सदस्यों की जांच कराई जा रही है। जिस दूसरे मरीज की पहचान हुई है वह मूल रूप से बांका का रहने वाला है। यह असम की यात्रा से लौटा है। यह पटना निवासी है और जो साइनस के ऑपरेशन के लिए ESIC अस्पताल बिहटा गया था। यहां कोविड टेस्ट में वायरस की पुष्टि हुई है। उन्होंने आगे कहा कि इन दोनों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। उन्होंने आगे कहा जीनोम सिक्वेसिंग के बाद ही पता चलेगा कि यह कोरोना का कौन-से वेरिएंट है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed