December 22, 2024

बिहार में कोरोना का कहर जारी : 24 घंटें में मिले 497 नये मरीज़, 2 संक्रमितों की हुई मौत

  • राजधानी पटना में मिले सर्वाधिक 178 नए मरीज
  • 24 घंटे में 480 मरीज हुए स्वस्थ
  • कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2596

पटना। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 497 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। सबसे अधिक पटना जिले में 178 नये संक्रमित पाये गये। वहीं, दो कोरोना मरीजों की मौत हो गयी, जबकि 409 स्वस्थ हुए। साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 2596 हो गयी है। 24 घंटे में राज्य में एक लाख 20 हजार 170 सैंपलों की जांच की गयी। जिसके बाद मुजफ्फरपुर में 50, खगड़िया में 28, भागलपुर में 25, बेगूसराय में 24, सहरसा में 23, गया में 18, जहानाबाद में 13, अररिया, अरवल व सारण में 11-11, सुपौल में 10 समस्तीपुर में नौ, भोजपुर व मुंगेर में आठ-आठ, दरभंगा, सीवान व मधेपुरा में सात-सात, नालंदा व पूर्णिया में पांच-पांच, रोहतास, औरंगाबाद, बांका व वैशाली में चार-चार, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज व कैमूर में तीन-तीन, शेखपुरा,लखीसराय व मधुबनी में दो-दो, नवादा व सीतामढ़ी में एक-एक नये संक्रमित पाये गये हैं। वहीं, अन्य राज्यों के छह लोगों की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
पटना में 178 नये संक्रमित सक्रिय मरीज बढ़ कर 1352
पटना जिले में पिछले 24 घंटे में 178 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जबकि 19 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए। इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 1352 हो गयी है़ नये संक्रमितों में पीएमसीएच के एक जूनियर डॉक्टर व एक नर्स, आइजीआइएमएस में दो स्वास्थ्य कर्मचारी भी शामिल हैं। पटना जंक्शन, एयरपोर्ट और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर 27 यात्रियों में कोरोना की पुष्टि की गयी है।
पटना के इन इलाकों में फैला संक्रमण
इनमें कुछ विदेश व बाकी लोग दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि से लौटे थे, जबकि इनके संपर्क में आने वाले 36 लोग भी संक्रमण की चपेट में आये हैं। कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण शहर की एजी कॉलोनी, कंकड़बाग, महेंद्रु, खाजेकलां, राजीव नगर, पुनाईचक, बुद्धा कॉलोनी, राजेंद्र नगर, पटना सिटी, फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी, बाढ़ आदिप्रमुख इलाकों में हैं। बाइपास रोड के आसपास भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं। पीएमसीएच के आइसीयू व सर्जिकल वार्ड में भर्ती दो मरीज पॉजिटिव पीएमसीएच के आइसीयू व सर्जिकल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती दो मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके बाद दोनों ही वार्डों को 72 घंटे के लिए सील कर दिया। वहीं, इन वार्डों में भर्ती बाकी मरीजों को दूसरे वार्ड व आइसीयू में शिफ्ट किया गया। पूरे वार्ड को सैनिटाइज कराया जा रहा है। वहीं पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि 20-20 बेड के सर्जिकल इमरजेंसी व आइसीयू हैं। दोनों मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वार्ड के इंचार्ज व अन्य डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया गया। मरीजों के आसपास भर्ती अन्य मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed