December 23, 2024

गया में पितृपक्ष मेले से पहले बड़ा कोरोना विस्फोट : 1 दिन में मिले 12 मरीज, प्रशासन में हड़कंप

गया। बिहार के गया जिलें में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में अचानक से तेजी आई है। एक दिन में एक साथ 12 कोरोना पॉजिटिव सामने आए है। वहीं दूसरी ओर पितृ पक्ष मेला भी अब नजदीक आ चुका है। ऐसे में काेरोना का मिलना गया जिले के लोगों के साथ ही पितृपक्ष में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। एक दिन में 12 मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 22 पहुंच गई है जो आइसोलेटेड होकर अपना इलाज करा रहे हैं। कोविड-19 का खतरा अभी दूर नहीं हुआ है। थोड़े-थोड़ दिनों के अंतराल पर यह कहीं न कहीं से निकल ही जा रहा है। इसके चपेट में आए लोग खासे परेशान चल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो शनिवार को हुई जांच में एक भी मरीज कोरोना के नहीं मिले थे। जांच रिपोर्ट सभी सेंटरों से शून्य आया था लेकिन रविवार की हुई जांच रिपोर्ट जब देर शाम को स्वास्थ्य विभाग को मिली तो विभाग से जुड़े अधिकारी दंग हो गए। जिले में पहले से दस कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीज थे जो बढ़ कर रविवार की देर शाम 22 हो गई।

वही रविवार को जो भी 12 कोरोना के मरीज मिले हैं वे उनमें से शहर के एक भी नहीं है। सभी के सभी ग्रामीणों क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम स्वास्थ्य नीलेश कुमार ने बताया कि अचानक से रविवार की संख्या में हुई वृद्धि को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग है। जांच में तेजी लाने और अधिक से अधिक संख्या में जांच करने के आदेश सभी सीएचसी और अन्य सेंटरों को कहा गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिले में पितृपक्ष मेला को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच व उपचार को लेकर विशेष तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में अब कुल 37 लाख 66 हजार 992 लोगों की कोरोना जांच हुई है। जिसमें अब तक कुल 37 हजार 404 संक्रमित पाए गए हैं। इसमें से 37 हजार 9 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed