November 9, 2024

बिहार में 755 कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, 24 ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

पटना। बिहार में कोरोना वायरस ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सूबे में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 6133 नए संक्रमितों की पहचान की गई है। इस तरह कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले 24 घंटे में 21.96 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि एक दिन पूर्व संक्रमितों की संख्या में 13.14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। पिछले 24 घंटे में 755 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए है, जबकि 24 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 89.79 फीसदी हो गई।
एम्स में कोरोना से 1 की मौत, 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए भर्ती
इधर, पटना एम्स में गुरुवार को पटना के सिंगोड़ी निवासी एक युवती की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है। इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं। एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पटना के सिंगोड़ी निवासी 24 साल की युवती फरहत परवीन की मौत कोरोना से हो गयी है। वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 27 नये कोरोना पॉजिटिव
मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है, जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 11 लोगो समेत भभुआ, जमुई, गया, लखीसराय,हाजीपुर मुजफ्फरपुर सहरसा मुंगेर समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एम्स में 6 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं गुरुवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 145 मरीजों का इलाज चल रहा था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed