पटना में छात्रा के साथ यूपी पुलिस के सिपाही ने किया दुष्कर्म, केस दर्ज होने पर भी नही हुई करवाई
पटना। राजधानी पटना में छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है जो मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि पुलिस का ही एक जवान है। जानकारी के अनुसार, यूपी पुलिस के एक सिपाही के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता पटना के पत्रकार नगर इलाके में रहकर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी उसके मुताबिक यूपी के रामपुर में तैनात सिपाही नितिन उज्जवल ने उसके साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया है अब बताया जा रहा है कि मामले को लेकर पीड़िता ने पत्रकार नगर थाने में 6 दिसंबर 2021 को केस दर्ज करा था और उसको वापस लेने के लिए लगातार धमकी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि पीड़िता की शिकायत पर हाईकोर्ट ने भी एक बड़ी पहल की है हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही इस मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई है आरोपी नितिन पर पीड़िता का आरोप है कि उसने उसके साथ प्रेम जाल का नाटक किया और उसी के आर में यौन शोषण करता रहा 1 साल से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बावजूद कोई भी प्रगति केस में नहीं हुई है।
वह इस मामले में पुलिस के तरफ से कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है तो फिर इतना आनन-फानन में कोर्ट की शरण लेने पहुंच गए युवती के आवेदन के अनुसार उसकी दोस्ती नितिन से फेसबुक के जरिए हुई थी धीरे-धीरे दोनों के बीच बात होने लगा और इसी बात में प्यार भी पनपने लगा फिर पुलिस को बताया कि वह लखनऊ में कोई कोचिंग संस्थान ढूंढ रही थी मदद करने का झांसा देकर नितिन ने उसे लखनऊ बुला लिया वहीं उसने दुष्कर्म किया जब युक्ति शादी का दबाव बनाने लगी तो युवक मुकर गया और यह बात नितिन के घर वालों तक पहुंच गए लेकिन पीड़िता की बात किसी ने नहीं मानी और ना सुना उसे वापस भेज दिया।