December 16, 2024

बक्सर जेल में बंद गैंगस्टर संदीप और अभिनेता खेसारीलाल यादव की बातचीत वायरल, जानिए पूरा मामला

बक्सर। जेल में बंद गैंगस्टर संदीप यादव और भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का एक वर्चुअल बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि खेसारी लाल यादव जेल में बंद कुख्यात संदीप यादव से बात कर रहे हैं। संदीप ने जहां ब्लू रंग की टीशर्ट पहन रखी है। वहीं खेसारी लाल यादव काले रंग की टीशर्ट में नजर आ रहे हैं। एक और वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें संदीप यादव लाल रंग की टीशर्ट पहने हुए किसी से वीडियो कॉल कर बात कर रहा है। दूसरी वीडियो में भी वह किसी को वीडियो कॉल कर रहा है। वैसे इस वीडियो में दूसरी तरफ कौन है यह यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

रविवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम डीआईयू की टीम के साथ केंद्रीय कारा में पहुंचकर घंटों जांच कर कुख्यात संदीप के साथ ही जेल के अधिकारियों और कर्मियों से भी पूछताछ की गई। कुख्यात अपराधी संदीप यादव इन दिनों केंद्रीय कारा में ही बंद है। सदर प्रखंड के करहंसी पंचायत के पूर्व मुखिया के पुत्र की हत्या मामले में पेशी के लिए बक्सर लाया गया था, तब से वह यहीं पर है। जेल प्रशासन का कहना है कि उसे उच्च सुरक्षा कक्ष में रखा गया है। इधर, रविवार की सुबह से ही उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। देखते ही देखते मामला प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचा जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed