मुजफ्फरपुर में ठेकेदार की बेटी का घर के दरवाजे से अपहरण, अपराधियों ने मांगी पांच लाख की फिरौती, कहा-नहीं देने पर जान से मार देंगे
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/child-kidnap.jpg)
मुजफ्फरपुर । सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के ठेकेदार चंदन तिवारी की 12 साल की बेटी का बुधवार रात की घर के दरवाजे से अपराधियों ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने पांच लाख रुपये फिरौती वाला पत्र भी फेंका।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
इसमें लिखा है कि रुपये नहीं देने पर बच्ची की हत्या कर दी जाएगी। घटना के बाद दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान व सदर थानेदार सत्येंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे। फिरौती वाला पत्र लिया।
इसके बाद ठेकेदार से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पल्लवी सातवीं कक्षा की छात्र है। वह दरवाजे पर चचेरी बहन के साथ खेल रही थी। चन्दन तिवारी के पिता प्रमोद तिवारी भी बैठे हुए थे। इसी दौरान दो बाइक से तीन अपराधी पहुंचे।
एक ने बच्ची को झट से पकड़कर बाइक पर बैठाया और मुंह दाब दिया। इसके बाद पल्लवी की चचेरी बहन को फिरौती वाला पत्र थमाकर कहा कि, जाओ बूढ़े को ये दे दो। इसके बाद वो बच्ची को बाइक से लेकर फरार हो गए। अपहरण की सूचना आसपास के सभी थानेदारों को दी गई।
शहर के सभी जगहों पर नाकाबंदी की गई। बच्ची की फोटो भी पुलिस के वॉट्सऐप ग्रुप पर दी गई है। पुलिस की एक टीम ने मनियारी व गायघाट में टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला।
स्थानीय अनुकूल ने बताया कि यह गांव में पहली घटना है। पल्लवी की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार बेहोश हो रही है। पिता चन्दन तिवारी बताते हैं कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है, जिससे किसी पर घटना को अंजाम देने का शक कर सकें।
फिरौती वाला पत्र में लिखा है कि पांच लाख फिरौती नहीं देने पर बेटी की हत्या कर दी जाएगी। इसमें ये भी लिखा है कि अगर पुलिस को बताया तो भी बेटी की जान से हाथ धोना होगा। पुलिस एक्सपर्ट की मदद से इस पत्र के लिखावट की जांच कराने में जुट गई है।