बिहार : समस्तीपुर के रोसड़ा आइसोलेशन सेंटर से कांट्रैक्ट किलर फरार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/jail-sucide.jpg)
समस्तीपुर । जिले के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के आइसोलेशन सेंटर से एक कांट्रैक्ट किलर फरार हो गया है। अपराधी का नाम मोहम्मद चांद बताया जा रहा है। उसके फरार होने से पुलिस महकमें में खलबली मच गई है। उसकी कोर्ट में पेशी से पहले मेडिकल जांच कराई गई जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव मिला। इसके बाद उसे रोसड़ा के आइसोलेशन सेंटर में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
मोहम्मद चांद को 28 अप्रैल को मथुरापुर ओपी पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। वह बुधवार को आइसोलेशन सेंटर की खिड़की से बेडशीटके सहारे फरार हो गया। घटना को लेकर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान सुदिन प्रसाद यादव ने कहा कि उन्हें दूसरे मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गए कोरोना पॉजिटिव अपराधियों से जानकारी मिली की एक शख्स फरार हो गया है। उन्होंने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
वहीं कांट्रैक्ट किलर के फरार होने के मामले को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी बोलने से बच रहे हैं। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी करनी शुरू कर दी है। समस्तीपुर पुलिस ने 28 अप्रैल को गुप्त सुचना के आधार पर गठित एसआईटी टीम और मथुरापुर थानाध्यक्ष ने चेकिंग के दौरान चांद को लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार किया था।
मोहम्मद चांद पर हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार किया था। उसने नौ जुलाई 2020 में मनमोहन झा हत्याकांड सहित कई घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार की थी। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि सोनवर्षा चौक के पास मनमोहन झा की लगभग 10 गोली मारकर हत्या की गई थी। इसके अलावा डेढ़ साल पहले सौरभ मोहन की हत्या के लिए उसे पांच लाख रुपये मिले थे।