February 8, 2025

हाईकोर्ट के आदेश पर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने खत्म की हड़ताल, प्रदेश सरकार ने दिया ये आश्वासन

file photo

पटना । बिहार में कोरोना के बीच हड़ताल पर गए राज्य संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ ने हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। इस मामले में पटना हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने सुनवाई की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने संविदाकर्मियों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 23 जून को होगी।

गौरतलब है कि बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के ऐलान पर स्वास्थ्य संविदा कर्मी बुधवार से हड़ताल पर चले गए थे। संविदा कर्मियों ने बुधवार को 50 फीसदी काम ठप कर दिया व आगे आने वाले दिनों में यह अपनी सेवा पूरी तरह ठप करने वाले थे।

संघ के सचिव ललन कुमार सिंह के मुताबिक उनकी मांगे पिछले आठ साल से लंबित हैं और सरकार उस पर विचार नहीं कर रही है। पहले भी सरकार ने आश्वासन दिया था लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ। संघ का कहना है कि यह निर्देश सरकार पर दबाव बनाने के लिए किया गया है। अब चूंकि सरकार ने फिर से मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है और हाईकोर्ट से उन्हें काम पर वापस लौटने का आदेश दिया गया है तो उन्होंने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है।

 

You may have missed