गोपालगंज में कंटेनर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर शंकर लाइन होटल के पास अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक सवार रौंद दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतक की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गोरौली गांव निवासी 60 वर्षीय बसंत बिहारी सिंह के रूप में की गई। मृतक बसंत बिहारी सिंह बाइक पर सवार होकर अपने अपने घर से बरौली किसी काम के लिए जा रहे थे। इसी बीच वह जैसे ही महमदपुर थाना क्षेत्र के शंकर लाइन होटल के पास एनएच-27 पर पहुंचे कंटेनर ने उन्हें धक्का मार दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और कंटेनर चालक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कंटेनर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।