पटना के बुद्ध स्मृति पार्क से लेकर पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन बन रहे अंडरग्राउंड रूट का छठ के बाद शुरू होगा निर्माण

पटना, बिहार। बिहार की राजधानी पटना में पटना जंक्शन के रास्ते पर लोगों की लगातार भीड़ की समस्या को देखते हुए बिहार सरकार ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी पटना के बुद्ध स्मृति पार्क से लेकर पटना जंक्शन तक अंडर ग्राउंड रास्ते बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। बताया जा रहा है कि पटना में छठ महापर्व के बाद इसके निर्माण की कवायद शुरू हो सकती है। बिहार राज्य पुल निगम इसके लिए जल्दी टेंडर की प्रक्रिया को जारी कर सकता है जिसके बाद राजधानी पटना के लोगों को इस सुरंग के रूप में भीड़ भाड़ इलाकों से बचने के लिए एक बड़ी राहत की सौगात मिल जाएगी। इसके लिए छठ महापर्व के बाद एक महत्वपूर्ण बैठक होनी है जिसमें इस प्रस्ताव को लेकर कुछ अहम चर्चाएं की जा सकती है।

जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत बनने वाले इस अंडरग्राउंड रास्ते को बुद्ध स्मृति पार्क से लेकर पटना जंक्शन तक बनाया जाएगा। यह बुद्ध स्मृति पार्क के पार्क के मल्टी पार्किंग एरिया से पटना जंक्शन के पुराने दूध मार्केट तब बनाया जाएगा। इसके लिए मल्टी पार्किंग के पास से 8 मीटर भीतर तक खुदाई की जाएगी। जिसके बाद इससे बुद्धा स्मृति पार्क से आने वाले ऑटो डायरेक्ट पटना जंक्शन फ्लाईओवर पर जाना आसान हो जाएगा। जहां एक और इस अंडरग्राउंड रास्ते के निर्माण होने के बाद पटना जंक्शन पर भीड़ के कारण लोगों की ट्रेन छूटने की समस्या से राहत मिलेगी, वही इस अंडरग्राउंड रास्ते में पैदल चलने वाले यात्रियों को भी काफी सुविधा होने की संभावना जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि बिहार राज्य पुल निगम की ओर से इस अंडरग्राउंड रास्ते पर 65 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके साथ साथ इपीसी मोड में बननेवाला अंडरग्राउंड रास्ता 410 मीटर लंबा होगा। बता दें कि छठ महापर्व के बाद इस परियोजना के निर्माण की कवायद शुरू होगी और जल्द ही से पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वैसे मैं राजधानी पटना के लोगों को जल्द ही एक अंडरग्राउंड रास्ते की सौगात मिलने जा रही है

You may have missed