November 22, 2024

PATNA : लखीमपुर कांड के विरोध में कांग्रेस का मौन व्रत कार्यक्रम, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का अब तक इस्तीफा न देना निंदनीय

पटना। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने के आरोपी के पिता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने आयकर गोलंबर पर मौन व्रत सह धरना कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरणदास बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
धरना समाप्ति के बाद भक्त चरण दास ने कहा कि पीएम मोदी के मंत्रिमंडल के सहयोगी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मातहत केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र द्वारा शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों पर जिस प्रकार बर्बर तरीके से गाड़ी का पहिया चढ़ाया गया, बावजूद इसके उसकी गिरफ्तारी में विलंब किया गया और उसके पिता की केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी नहीं की जा रही है वो यह बताने को काफी है कि मोदी सरकार आंखों पर पट्टी बांध सत्ता चलाने में तल्लीन है। वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आंदोलन के प्रयासों के फलस्वरूप हत्यारोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी। केंद्र सरकार गूंगी-बहरी हो चुकी है इसलिए आज कांग्रेसजन ने मौन व्रत किया ताकि केंद्र सरकार को सद्बुद्धि मिल सकें।
वहीं बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि इतने जघन्यतम अपराध के बावजूद केंद्रीय मंत्रिमंडल से हत्यारोपित के पिता को बर्खास्त नहीं किया जाना सीधे-सीधे बताने को काफी है कि मोदी सरकार द्वारा हत्यारोपी को कानूनी लाभ और राजनीतिक संरक्षण देने की कोशिश की जा रही है।
मौन व्रत सह धरना कार्यक्रम में विधायक दल के नेता अजित शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, डॉ. समीर कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह धीरज, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चन्दन बागची, डॉ. शकील अहमद, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, विधायक राजेश कुमार, सिद्धार्थ सौरभ, मुन्ना तिवारी, आबिदुर रहमान, विश्वनाथ राम, अवधेश कुमार सिंह, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, अमिता भूषण, चुन्नू सिंह, संजीव टोनी, ऋषि मिश्रा, लाल बाबू लाल, डॉ. अजय कुमार सिंह, सतीश कुमार, गजानंद शाही, प्रतिभा सिंह, रामायण यादव, नागेन्द्र कुमार विकल, आनंद माधव, असित नाथ तिवारी, निरंजन कुमार, रुमा सिंह, निधि पांडेय समेत कई नेता मौजूद रहे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed