February 23, 2025

BIG BREAKING : राजद के साथ कांग्रेस की डील फाइनल; नौ सीटें मिली, ऐलान कल,पप्पू यादव मधेपुरा लड़ लें या सुपौल

पटना। लोकसभा चुनाव में बिहार में इंडिया गठबंधन में टूट नहीं होगी राजद सुप्रीमो बिहार में कांग्रेस को कल 9 सीट देने जा रहे हैं।जिसकी औपचारिक घोषणा कल पटना में की जा सकती है। एक तरफ एनडीए के बड़े नेता लगातार दावा किया जा रहे हैं कि बिहार में इंडिया गठबंधन टूट चुकी है।वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि बिहार में आरजेडी तथा कांग्रेस के बीच सीटों में समझौता औपचारिक रूप से हो चुकी है। बस घोषणा बाकी है। जानकारी के मुताबिक बिहार में राजद के द्वारा कटिहार, किशनगंज,भागलपुर, समस्तीपुर,सासाराम पटना साहिब,बेतिया,मुजफ्फरपुर तथा मधेपुरा या सुपौल दोनों में से कोई एक सीट कांग्रेस को तालमेल के तहत दी जा रही है। निश्चित रूप से बिहार में कांग्रेस को मनपसंद सीटें नहीं मिल सकी।जहां से 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी कम मतों से पराजित हुए थे।लेकिन इसके बावजूद देश में एनडीए को रोकने के लिए कांग्रेस को आरजेडी के द्वारा दिया गया प्रस्ताव स्वीकार करना ही पड़ेगा। कहा तो यह भी जा रहा है कि कल पटना में कांग्रेस तथा राजद के बड़े नेता तालमेल की घोषणा भी कर देंगे। इस दौरान इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दल माले तथा सीपीआई को भी मिलने वाली सीटों की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

You may have missed