December 23, 2024

PATNA : प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष को मातृशोक, अखिलेश ने जताया दुख

पटना। बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास के माता का बुधवार को निधन हो गया। वे 80 साल की थी और विगत कई दिनों से पटना के IGMS अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरूवार को उनका अंतिम संस्कार सिमरिया घाट में कर दिया गया। उनके निधन पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने आगे कहा कि राज कुमारी जी एक जुझारू महिला थी और कांग्रेस के दिग्गज पूर्व सांसद स्व. रामदेव राय जी की धर्मपत्नी थी। उनकी मौत की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूँ। सरल स्वभाव की राजकुमारी जी सबके प्रति स्नेह भाव रखती थीं और धर्मपरायणता उनकी पहचान थी। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति दें एवं उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को झेलने की ताकत। डॉ. सिंह के साथ जिन कांग्रेसजनों ने शोक जाहिर की उनमें शामिल हैं विधान मंडल दल के नेता शकील अहमद खान, विधान परिषद दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा, डॉ. समीर कुमार सिंह, कपिलदेव प्रसाद यादव, लाल बाबू लाल, राजेश राठौड़, डॉ. विनोद शर्मा, रीता सिंह, डॉ. संजय यादव, राज किशोर सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, अमरदीप कुमार, खुशबू कुमारी इत्यादि।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed