February 7, 2025

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन,गांधी परिवार के थे खास, गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में थे भर्ती

नई दिल्ली।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल का कल देर रात गुडगांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया।अहमद पटेल कोरोना से पीड़ित थें।गत 1 अक्टूबर को अहमद पटेल को कोरोना संक्रमण हुआ था। जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था।71 वर्षीय वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल का निधन 25 नवंबर के रात 3:30 बजे हो गया।उनके निधन की पुष्टि उनके पुत्र फैसल पटेल ने ट्वीट के माध्यम से दी।अहमद पटेल गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे।जहां उनका इलाज चल रहा था।लंबे समय तक आईसीयू में रहकर इलाज होने के बावजूद अहमद पटेल के मृत्यु हो गई। इस संबंध में उनके पुत्र फैसल पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘बहुत दुख के बाद यह सूचना दी जा रही है कि आखिरकार मेरे पिता अहमद पटेल की 25 नवंबर को रात्रि 3:30 बजे देहावसान हो गया।करीब 1 माह पहले उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से उनकी तबीयत बहुत खराब थी। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे’।अपने ट्वीट के माध्यम से अहमद पटेल के पुत्र फैसल पटेल ने सभी शुभचिंतकों को सलाह दी की कोरोना के मद्देनजर सभी नियमों का पालन करें।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन के बाद शोक संवेदनाओं का ताता लग गया।अहमद पटेल गांधी परिवार के बेहद करीबी थे।अहमद पटेल के असामयिक निधन से कांग्रेस परिवार को गहरा झटका लगा है।माना जाता है कि कांग्रेस में सबसे मजबूत थिंक टैंकों में से एक अहमद पटेल लंबे समय से पार्टी के हाईकमान के ताकतवर स्तंभ थे।

You may have missed