दरभंगा एम्स का शिलान्यास नहीं बल्कि चार सीटों पर उपचुनाव का प्रचार करने बिहार आ रहे हैं पीएम मोदी:- राजेश राठौड़
पटना।बिहार प्रदेश कांग्रेस मीडिया कमेटी के अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी बिहार दरभंगा में एम्स के शिलान्यास के लिए नहीं बल्कि चार सीटों के उपचुनाव में प्रचार के लिए आ रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने असम चुनाव में पीएम मोदी के द्वारा दिए गए भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि असम में चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने हजारों की भीड़ के सामने अपने भाषण में दरभंगा में एम्स के चालू होने का जिक्र किया था।उन्होंने कहा था कि दरभंगा में एम्स खुल गया है। जबकि वे आज दरभंगा में एम्स के शिलान्यास के लिए आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि बिहार में चार सीटों में हो रहे उपचुनाव में माइलेज लेने के हिसाब से दरभंगा एम्स के शिलान्यास की तिथि 13 नवंबर निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी असत्य तथा भ्रामक प्रचार तंत्र का सहारा ले रहे हैं।एक तरफ तो असम में दरभंगा में एम्स के चालू होने की बात का एलान करते हैं।वहीं दूसरी तरफ इस एम्स का शिलान्यास करने के लिए आज दरभंगा आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि अगर दरभंगा में एम्स कार्यरत नहीं है तो असम के चुनाव में पीएम मोदी ने जनता के सामने इस झूठ को क्यों पेश किया।उन्होंने कहा कि बिहार में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में एनडीए के प्रत्याशियों को पीएम मोदी के कल के कार्यक्रम से सीधा लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।जो पूरी तरह से असफल होगा।यह एक प्रकार से आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी बनता है।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इसी प्रकार भ्रामक दावों के बदौलत जनता को लंबे समय से बरगला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को अपने पद की गरिमा को देखते हुए भाषण में तथ्यों का उल्लेख करना चाहिए।