February 6, 2025

झांसा और जुमला राज्य होगा खत्म, इंडिया स्पष्ट बहुमत की ओर:- राजेश राठौड़

पटना।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया भाषणों में बार-बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की बात कहने पर बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषणों से यह स्पष्ट हो चुका हैं कि सरकार इंडिया गठबंधन की बनने जा रही है। हाल में अमित शाह के भी बयानों से यही स्थिति सही साबित हो रही है कि एनडीए अपने संभावित हार को भांपकर भयभीत हो चुकी है।

 

बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि सवाल बहुमत का नहीं है बल्कि सवाल सरकार के नीयत का है तथा आम जनता को इंडिया गठबंधन झांसा और जुमला राज से बाहर निकाल कर सच्चाई और न्याय की सरकार देने को प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री के द्वारा बार बार यह कहना कि इंडिया गठबंधन के सरकार बनते ही 1-1 साल के लिए प्रधानमंत्री अलग अलग नेता बनेंगे पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह अपनी हार को महसूस कर चुके हैं और वें देश के वैसे प्रधानमंत्रियों को अपमानित कर रहे हैं।जो 5 वर्षों तक अपनी सरकार को नहीं चला सकें।जिनमें भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी शामिल हैं। सवाल लंबे कार्यकाल का नहीं बल्कि दमदार कार्यकाल का है।जो कांग्रेस ने इस देश में साबित किया है। हाल में यूपीए का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस ने दस वर्ष शासन किया और इन दस वर्षों में कितने प्रधानमंत्री रहें।वो सबको पता है और उन्होंने कितना जमीनी काम किया। जो सभी उनको आज भी सम्मान के साथ मानते हैं। बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर ने भी पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया। लेकिन उनके कर्म के आधार पर उन्हें भारत रत्न इसी सरकार को देना पड़ा। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समझना और सीखना होगा कि सरकार को लंबे कार्यकाल से नहीं बल्कि उसके काम के आधार पर याद किया जाता है जिसमें वें एक असफल प्रधानमंत्री रहें और देश को पीछे ले जाने के लिए हमेशा उन्हें याद रखा जायेगा।

You may have missed