December 27, 2024

राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार कांग्रेस नेताओं के साथ की बैठक, 2024 चुनाव के लिए महागठबंधन से मांगी 10 सीटें

पटना। आगमी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व सांसद राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में AICC मुख्यालय में आयोजित की गई। वही मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा की लोकसभा चुनाव संबंधित तैयारियों को लेकर बिहार कांग्रेस के नेताओं से चर्चा की। बिहार में महागठबंधन सरकार मजबूती से लोगों के आशा के अनुरूप काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा की हम सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्ध हैं। बिहार की तरक्की, खुशहाली व अमन-चैन के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूरी मेहनत से जन-जन तक जाने और बिहार के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप खड़ा उतरने को तत्पर है। वही, इस बैठक में तय हुआ कि बिहार कांग्रेस महागठबंधन से 10 सीटों की मांग लोकसभा चुनाव के लिए रखेगा। वही इसको लेकर राहुल गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया है। ये दोनों नेता कांग्रेस की ओर से RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद और सीएम नीतीश कुमार से बात करेंगे। वही इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी व पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल मौजूद थे। बता दे की इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक के बाद बिहार में भी लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों का बंटवारा होना है। इसे फाइनल करने से पहले महागठबंधन की पार्टियां अपनी अलग-अलग बैठक कर रही हैं।
ये नेता बैठक में हुए शामिल
वही इस बैठक में बिहार, पंजाब और जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंगलवार को राहुल गांधी ने मीटिंग की। सबसे पहले उन्होंने बिहार के नेताओं के साथ बातचीत की। बिहार से प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, नए बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, MLC डॉ. समीर कुमार सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा खास तौर से इसमें शामिल हुए। बिहार से 25 नेता इसमें शामिल रहे। बता दें की दो दिनों पहले पत्रकारों से खास बातचीत में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा था कि कांग्रेस को बिहार में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए महागठबंध में10 सीटें चाहिए। शर्मा ने यहां तक कहा था कि कांग्रेस अकेले लड़े तो महागठबंधन से ज्यादा सीटें ला सकती हैं। राहुल गांधी के साथ मीटिंग में इस पर भी चर्चा तय है कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार करके कांग्रेस को दो और मंत्री पद क्यों नहीं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दे रहे हैं! बता दे की कांग्रेस ने पिछली बार 9 लोकसभा क्षेत्रों से बिहार में चुनाव लड़ा था। जिस समय लालू प्रसाद की पार्टी को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई, उस नरेन्द्र मोदी लहर में कांग्रेस ने किशनगंज की एक सीट जीती थी। बिहार में कांग्रेस के 19 विधायक हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed