कांग्रेस नेता अजीत ने ली पीके से जन सुराज की सदस्यता

पटना। पश्चिम चंपारण के लौरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी अजीत नाथ तिवारी के नेतृत्व में आज़ सैकड़ों समर्थकों ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के समक्ष जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की।‌ धमौरा पंचायत के बौद्ध टोला लछनौता गांव निवासी श्री तिवारी पूर्व में कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। श्री तिवारी पश्चिम चंपारण जिला कांग्रेस कमिटी में जिला असंगठित किसान कामगार यूनियन के वर्षों तक अध्यक्ष रहे हैं । वे कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देकर प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज के संस्थापक सदस्य बन गये है।‌ इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार के हित के लिए जन सुराज के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं है। कांग्रेस नेतृत्व ने बिहार को अपनी बदहाली पर छोड़ राजद के हवाले कर दिया है जिसे अब स्वीकार नहीं किया जा सकता।उनके साथ शामिल होने वालों में अनुप रंजन पाण्डेय, लाल बाबू यादव, सचिन्द्र कुमार पाण्डेय, दीनानाथ पटेल, मनोज बारी, प्रवीण तिवारी, अरुण पासवान, प्रकाश चौधरी, सुभाष चौधरी, मधु पासवान,रामनाथ पटेल, एजाजुल अंसारी, नसीम अंसारी,नथुनी अंसारी, संतोष तिवारी, विश्वजीत तिवारी, नवीन तिवारी आदि सैकड़ों समर्थक शामिल थे। मौके पर चंपारण के संगठन प्रभारी व पूर्व आईएएस अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर भी मौजूद थे।‌

About Post Author