कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमेटी के बैठक में सात उम्मीदवारों के नामों पर लगी मुहर,कांग्रेस ने जारी की लिस्ट
पटना/नई दिल्ली।बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रथम चरण की अधिसूचना आरंभ होने के साथ ही आज नई दिल्ली में बिहार कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पार्टी ने 7 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है।पार्टी के यह सात उम्मीदवार निवर्तमान विधायक हैं।स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग में इन सातों उम्मीदवारों को पार्टी के तरफ से फाइनल कर दिया गया है।इनमें से कहलगांव से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं निवर्तमान विधायक सदानंद सिंह, विक्रम से निवर्तमान विधायक सिद्धार्थ कुमार,बक्सर से निवर्तमान विधायक संजय तिवारी,औरंगाबाद से निवर्तमान विधायक आनंद शंकर सिंह,वजीरगंज से पूर्व मंत्री तथा निवर्तमान विधायक अवधेश कुमार सिंह,सिकंदरा से बंटी चौधरी तथा कुटुंबा से राजेश कुमार के नाम कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद घोषित कर दिया गए हैं।उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सातों उम्मीदवार 2015 में कांग्रेस के टिकट पर बिहार विधानसभा पहुंचे थे।कांग्रेस ने अपने कुल 27 विधायकों में से 7 विधायकों के नाम पर आज अंतिम मुहर लगा दी है।स्क्रीनिंग समिति के बैठक में कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय,सदस्य काजी निजामुद्दीन तथा देवेंद्र यादव, बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय कपूर तथा वीरेंद्र राठौड़, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा तथा कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह मौजूद थे।लंबे चले बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।इस बैठक में चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर कई अन्य फैसले लिए गए मगर उसे जाहिर नहीं किया गया है।इस संबंध में कांग्रेस के वरीय नेताओं ने बताया कि राजद के साथ सीटों के तालमेल का मुद्दा शीघ्र सुलझा लिया जाएगा।जिन सीटों पर पार्टी के पहले से विधायक हैं उन्हें सिंबल देने के लिए पार्टी को पहले नहीं सोचना है।विश्वस्त सूत्रों का दावा है कि आगामी 72 घंटों के पूर्व कांग्रेस तथा राजद के सीटों की सूची जग जाहिर की जाएगी।अपने कोटे के सीटों के लिए कांग्रेस ने लगभग अपने सभी सीटों पर प्रत्याशी फाइनल कर लिए हैं।