स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी के पुत्र भूदेव चौधरी व परिजनों को कांग्रेस ने किया सम्मानित
- स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी के पुत्र ने सम्मान समारोह के बाद कहा कि मैं आजीवन कांग्रेस का समर्थक
- स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को बड़े समारोह में सम्मानित करेगी कांग्रेस: मोहन प्रकाश
- राहुल गांधी व कांग्रेसजनों को धन्यवाद जो पिता जगलाल चौधरी की जयंती में शामिल हुए: भूदेव चौधरी
पटना। बिहार के महान स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी के 130वीं जयंती के मौक पर पटना पहुंचे विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सभी कांग्रेसजनों को उनके पुत्र भूदेव चौधरी ने बधाई और धन्यवाद प्रेषित किया। मौका था बिहार कांग्रेस के द्वारा प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी के पुत्र भूदेव चौधरी और उनके परिजनों के सम्मान समारोह का जो आज पार्टी मुख्यालय में वृहद स्तर पर बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश के उपस्थिति में आयोजित किया गया था। सम्मान समारोह के बाद उपस्थित जन को संबोधित करते हुए भूदेव चौधरी ने कहा कि मैं आजीवन कांग्रेस का समर्थक रहा हूं और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का मेरे पिता के जयंती समारोह में आना मुझे भावुक कर रहा है। उन्होंने बिहार कांग्रेस और राहुल गांधी को बधाई देते हुए कहा कि कुछ अखबारों ने मेरी नाराजगी की खबरें छापी थी जो बिल्कुल असत्य है और जैसे ही ऐसी खबरों की सूचना मुझे कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ से मिली तो मैंने स्वयं इसका खंडन करने के लिए उनसे अनुरोध किया जिसपर उन्होंने आज सम्मान समारोह की सूचना दी और मैं आप सबके बीच सपरिवार उपस्थित हुआ। मेरे पिता के जन्मदिन को मनाने का अधिकार सभी को है क्योंकि उनका जीवन समाज को समर्पित था। वें बिहार से भारत माता के आजादी के लिए संघर्ष करने वाले नेता रहें हैं। राहुल गांधी का विशेष धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने इस जयंती समारोह में आकर मेरे पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज को जागृत करने का प्रयास किया जो उनके जननेता होने का प्रमाण पेश करता है। मुझे कांग्रेस पार्टी या इसके नेताओं से कोई नाराजगी नहीं है क्योंकि मैं आजीवन कांग्रेसी रहा हूं और आगे भी रहूंगा। बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश ने शॉल, माला और पुष्पगुच्छ से भूदेव चौधरी और परिजनों को सम्मानित करने के बाद कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी बिहार के सभी स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को बड़े समारोह में सम्मानित करेगी। देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के सम्मान के प्रति पार्टी हमेशा से कार्यरत रही है। आने वाले दिनों में हम ऐसे आयोजन कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने सम्मान समारोह में स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी के पुत्र भूदेव चौधरी से कहा कि आप सभी कांग्रेसजनों को आशीर्वाद दें इसपर भूदेव चौधरी ने सहर्ष कहा कि हमें कांग्रेस के नेतृत्व पर भरोसा है कि वो दलित समाज के उन्नयन में अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य करेगी। सम्मान समारोह में बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश के अलावे विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रो रामजतन सिन्हा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, ब्रजेश पांडेय, राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, ब्रजेश प्रसाद मुनन,सौरभ सिन्हा, निधि पांडेय , मृणाल अनामय, उदय शंकर पटेल, अब्दुल बाकी सज्जन सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।