December 23, 2024

कांग्रेस के शो-कॉज नोटिस के बाद बैकफुट का नीतू सिंह, बोली- कांग्रेस में हूं और यही रहूंगी

पटना। नवादा जिले हिसुआ से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि बीजेपी अगर उन्हें नवादा लोकसभा सीट से टिकट देती है तो मैं भी बीजेपी जॉइन कर सकती हूं। अब कांग्रेस विधायक नीतू सिंह से पार्टी शो कॉज करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पार्टी नीतू सिंह से जवाब तलब कर सकती है। नीतू सिंह के बयान ऐसे समय पर आया है, जब महागठबंधन के 7 विधायक एनडीए में शामिल हो चुके हैं। इसमें कांग्रेस के दो विधायक भी शामिल हैं। ऐसे में नीतू सिंह का ये बयान प्रेशर पॉलिटिक्स की ओर इशारा है। वहीं, बागी विधायकों या फिर बागी जैसे स्वर रखने वाले विधायकों पर कांग्रेस ने कार्रवाई करने का मन बनाया है। कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरभ और मुरारी गौतम को पाला बदलने को लेकर पार्टी ने पहले ही विधानसभा स्पीकर से दोनों की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। कांग्रेस विधायक नीतू सिंह कांग्रेस पर लगातार नवादा से लोकसभा का टिकट देने का दबाव बना रही हैं। इस प्रेशर पॉलिटिक्स के चलते उन्होंने बीजेपी से नवादा लोकसभा सीट की डिमांड की और कहा अगर बीजेपी उन्हें नवादा से टिकट देती हैं तो बीजेपी जॉइन कर लेंगी। इस बीच नीतू सिंह की डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के साथ एक तस्वीर भी सामने आई है।
बीजेपी के साथ जाने की अटकलों पर नीतू सिंह की सफाई
नीतू सिंह ने कहा कि जो खबरें चल रही हैं। वो भ्रामक है। मैंने ये कहा था कि अगर बीजेपी मुझे नवादा से सांसदी का टिकट देती है। तो भाजपा में जाने की सोच सकती हूं। क्योंकि जनता चाहती है कि नवादा का सांसद लोकल हो। मेरे इसी बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। मैं कांग्रेसी विधायक हूं और कांग्रेस में ही रहूंगी। मेरी पार्टी से किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है। नीतू सिंह हसुआ से कांग्रेस एमएमए हैं। नीतू सिंह की डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को मिठाई खिलाते हुए तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसको लेकर उनके बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे है। जिस पर नीतू सिंह ने कहा कि ये फोटो उस वक्त की हैं, जब सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बने थे। और मैं उन्हें बधाई देने गई थीं। साथ ही उन्होने कहा कि नवादा में तो लोजपा का सीटिंग सांसद है। तो भी बीजेपी की तो कोई बात ही नहीं है। नीतू सिंह के कांग्रेस का पाला बदलकर बीजेपी में जाने की अटकलों का तब बल मिला था। जब उन्होने कहा था कि अगर बीजेपी उन्हें नवादा लोकसभा सीट से टिकट देती है। तो वो इस बारे में सोच सकती है। जिसके बाद नीतू सिंह के बीजेपी में जाने की चर्चा तेज हो गई थी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed