February 8, 2025

सात सात पहले इंटर स्तरीय नियुक्ति कर्मचारी आयोग की ओर से निकली बहाली प्रक्रिया अब तक नहीं हुई पूरी : ज्ञानरंजन

पटना । कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ज्ञानरंजन ने कहा कि बिहार के युवाओं के लिए बहुत ही दुर्भाग्य की बात है की नौकरी की बहाली के प्रतिक्रिया में 7 साल लग जाते हैं और वह भी पूरी नहीं होती। आखिर ऐसी क्या बात है जो कर्मचारी आयोग उसे पूरा नहीं कर पा रही।

कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने जानकारी दी की प्रथम इंटर स्तरीय नियुक्ति कर्मचारी आयोग की ओर से विभिन्न विभागों के लिए जो 13120 पद की बहाली के वैकेंसी 2014 में निकली थी वह अभी तक उसकी बहाल की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी है।

कहीं ना कहीं सरकार की अनदेखी या सरकार की युवा विरोधी मानसिकता यह दर्शाती है की एक बहाली जो सात सालों से निकली है उनकी बहाली की प्रक्रिया अभी भी पूरी नहीं होती है।

आखिर इसका जवाब कौन देगा? और अगर अभ्यार्थी इसकी बहाली की प्रक्रिया को पूरा करने की अपनी मांग रख रहे हैं, धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो क्या सच में वह गलत है? अभ्यार्थियों का आक्रोश अपनी जगह बिल्कुल सही है क्योंकि सात साल में बहुत सारी चीजें बदल जाती है उम्र सीमा से लेकर,नए ग्रेजुएट विद्यार्थी की संख्या बढ़ जाती है।

अभ्यर्थियों से आंदोलन व प्रदर्शन का हक छीनना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। यह कहीं से भी उचित नहीं है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने इसके लिए सीधे-सीधे सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि बिना सरकार की जानकारी या अनुमति के इस तरह का आदेश आयोग नहीं जारी कर सकता है।

अगस्त 2021 में ही सीएमआईई की बेरोजगारी सर्वे में बिहार देश में तीसरे स्थान पर है। यह सरकार सोई हुई है, बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ खेल रही है, मौजूदा डबल इंजन की सरकार बिहार में जो है वह युवा विरोधी सरकार है। बिहार के सूबे के मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द अभ्यार्थियों को बातों को मानते हुए इसकी बहाली की प्रक्रिया एक सप्ताह के अंदर शुरू करने का आयोग को आदेश दें।

You may have missed