शनिवार को राजद का आदिवासी सम्मेलन : लालू प्रसाद करेंगे उद्घाटन, तेजस्वी समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

पटना। बड़ी खबर राजद के प्रदेश कार्यालय से आ रही है। प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद के अनुसार, शनिवार को राजद कार्यालय में आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वही इस सम्मेलन का उदघाटन राजद के प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव करेंगे। वही सम्मेलन के मुख्य अतिथि के तौर पर डिप्टी CM तेजस्वी प्रसाद यादव, विशिष्ट अतिथि के तौर पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, अतिथि स्वीटी सीमा हेम्ब्रम सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता आयोजन में उपस्थित रहेंगे। वही इस सम्मेलन की अध्यक्षता अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र साह गौड़ करेंगे। वही इस अवसर पर प्रकोष्ठ के नेता, पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ता भाग लेंगे। आगे एजाज अहमद ने आगे बताया कि आदिवासी सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। वही इसके लिए तोरण द्वार और होर्डिंग भी लगाए गए हैं। उन्होंने आगे कहा की आदिवासियों को एकजुट करना, पार्टी से जोड़ना राजद का मुख्य उद्देश्य है। झारखंड बनने के बाद बिहार में रह रहे आदिवासी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। उनकी समस्याओं आदि के निबटारे के बात भी इसमें होगी।
