February 22, 2025

MACET में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग का पाठ्यक्रम शुरू : डॉ. हई

पटना। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने अपने नए शैक्षणिक कार्यक्रम में कुछ उभरते पाठ्यक्रम पेश किए हैं। मौलाना आजाद कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एमएसीईटी), नेओरा इस शैक्षणिक सत्र 2022 से अपने पाठ्यक्रम में दो नए उभरते पाठ्यक्रमों को शुरू करने वाला बिहार के निजी क्षेत्र का पहला इंजीनियरिंग कॉलेज है। आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (एकेयू) और एआईसीटीई की एक टीम द्वारा उचित परिश्रम, निरीक्षण और मूल्यांकन के बाद यह संभव हुआ है। उक्त बातें एमएसीईटी के अध्यक्ष डॉ. एए हई ने संवाददाता सम्मेलन में दी।
उन्होंने कहा कि कंप्यूटर लैब निश्चित रूप से राज्य की सबसे अच्छी लैब में से एक है और सौभाग्य से हमारे पास अच्छे फैकल्टी सदस्य हैं। नए पाठ्यक्रम चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम होंगे। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग) और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (डेटा साइंस) में। उक्त पाठ्यक्रम का फी प्रति समेस्टर 50 हजार रूपये है यानि कुल 4 लाख रूपये होंगे। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश पिछले वर्षों की तरह अगस्त 2022 में होने वाली प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा।
मौके पर निदेशक डॉ. असीम कुमार और पीआरओ सबीह अख्तर मौजूद थे।

You may have missed