December 29, 2024

आचार संहिता उल्लंघन को लेकर भाजपा ने लालू यादव की चुनाव आयोग से की शिकायत, लगाये कई आरोप

पटना। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मतदान करने पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की गई है। लालू यादव ने शनिवार को पटना में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह वाला गमछा कंधे पर डाल रखा था। अब इसे लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा है कि सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के दिन 1 जून दिन शनिवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सह-पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन वाला पट्टा / गमछा गले में लपेट कर अपनी पार्टी राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन छाप को प्रदर्शित करते हुए मतदान केन्द्र के अंदर मतदान करने के लिए गये, इससे ऐसा प्रतीत होता है कि वे मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर राजद के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे, इसके वजह से मतदान प्रभावित हो रहा है। भाजपा ने कहा कि यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 130 के प्रावधानों से प्रतिबंधित है एवं दण्डनीय अपराध है जिसकी सजा भी इस धारा के अंतर्गत निहित है साथ ही साथ यह चुनाव आदर्श आचार संहिता के निर्देश सं० 135 की कंडिका 8 का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है एवं भारतीय दण्ड विधान की धारा 171 के अंतर्गत भी दण्डनीय अपराध है। चुनाव आयोग से भाजपा ने अपनी शिकायत में कहा है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सह-पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाए। पटना में लालू यादव ने पत्नी राबड़ी देवी और बेटी रोहिणी आचार्य के साथ बूथ पर जाकर मतदान किया था। पाटलिपुत्र संसदीय सीट से लालू यादव की बेटी मीसा भारती उम्मीदवार हैं। वहीं सारण से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य किस्मत आजमा रही हैं। रोहिणी ने लालू यादव को किडनी डोनेट किया था। इस बार के चुनाव में लालू ने दोनों बेटियों को उम्मीदवार बनाया है। इस बीच अब लालू यादव वोटिंग के बीच लालटेन वाला गमछा लेकर बूथ में प्रवेश करने से विवादों में घिर गये है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed